क्या सच मे आज विराट कोहली का बल्ला चलेगा या फिर ट्रैवईस माइकल हेड ( t head ) दिखाएंगे अपना कमाल, जानिए कौन होगा Dream team का कैपटन, और मैच Predication, RCB vs SRH
नमस्ते दोस्तों: आज का मैच rcb vs srh के विच काफी रोमांचक होने वाला है जहा rcb के बल्लेबाज अपनी बल्ले के साथ रनों का बारिश करेंगे वही पर srh के players गेदबाजी और बल्लेबाजी दोनों तरह से तैयार है आज का मैच Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana cricket stadium (Lucknow) मे खेला जाएगा जो batting पिच के नाम से प्रसिद्ध एकाना स्टेडियम मे रनों के साथ साथ एक अच्छा विकेट भी देखने को मिलने वाला है चलिए समझते है आज के मैच प्रीव्यू के बारे मे?
intro of match rcb vs srh:
आज 23 मई 2025 को इंडियन प्रीमियम लीग (IPL)2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले मे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना संराइसेस हैदराबाद (SRH) से होगा यह मैच लखनऊ स्टेडियम एकाना मे खेला जाएगा जिसे बेंगलुरू मे खराब मौसम के कारण रोका गया था
मैच का महत्व:
जैसे की हमलोग जानते है RCB पहले ही प्लेऑफ़ के लिए qualify कर चुकी है और अब स्थान दूसरा पर जाने के लिए अपनी जगह बनाना चाहेगी वर्तमान मे RCB के 17 अंक है और केवल एक जीत से उन्हे qualify 1 मे दो मौके का लाभ दिल सकती है वही SRH प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन SRH विना दबाव के खलते हुए RCB के उपर जा सकती है
पिच रिपोर्ट्स:
एकाना स्टेडियम के पिच संतुलित मानी जाती है जहा बल्लेबाज और गेदबाज दोनों को मदद मिल सकती है यह पिच batting के साथ pacers गेदबाजों ले लिए प्रसिद्ध है दोनों टीमों के विच अबतक कुल 10 मैच खेले जा चुके है जिनमे से rcb 5 मैच जीत चुकी है और 5 मैच जीत के साथ SRH भी सामना कर रही है इस पिच पर लगभग 183 का रन देखने को मिल सकता है जो एक Avg रन माना जाता है, RCB के कोच एंडी फ्लावर ने कहा है विभिन्न परिस्थितियों मे अच्छा प्रदर्सन किया है और वे इस चुनौती के लिए तैयार
मैच विवरण:
समय: शाम 7:30 बजे स्थान: एकना स्टेडियम लखनऊ प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एण्ड jiohotstar
RCB vs PBKS 2025: बंगलौर और पंजाब के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला
प्रमुख खिलाड़ी:
RCB: हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली अछे फ़ोम मे है उन्होंने इस सीजन मे 7 अर्द्ध सतक लगाए है और उनकी स्ट्राइक रेट 143.46 है रजत पटीदार और फिल साल्ट भी टीम के लिए महात्वपूर्ण योगदान दे रहे है आज के मैच मे विराट कोहली को करीबन 27.9 लोगों ने अपने ड्रीम टीम मे captan बनाया है
SRH: T head ने अपनी अछे बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया है और अछे स्कोर के साथ टीमों का हौसला बदल रहे है H Patel ने अपनी गेदबाजी से rcb को पस्त किए हुए है आज के मैच मे srh के तरफ से लोगों ने तकरीबन 17.5 ने अपनी टीम मे T head को वाइस captan के रूप चुने है
https://www.espncricinfo.com/hindi/live-cricket-score
मौसम:
लखनऊ का मौसम पूर्वानुमान (23 मई 2025)
उत्तर प्रदेश मे हलही मे हुई बारिश और गरज चमक के कारण कई जिलों मे नुकसान हुआ है जिसमे लखनऊ भी शामिल है भारत मौसम विभाग (imd) के अनुसार प्रदेश मे 28 मई तक हल्की से माध्यम बारिश और गरज के साथ छीटे आने की संभावना है
लखनऊ मे आज अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री c तक रहने की उम्मीद है जो मई महीने के लिए सामान्य है हलाकी बारिश और बादलों के कारण तापमान मे थोड़ी गिरावट हो सकती है
मैच पर मौसम का प्रभाव:
आज का मैच पहले Bangalore मे होना तय था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे लखनऊ मे sipt किया गया है लखनऊ मे बारिश की संभावना के चलते मैच के दौरान मौसम की भूमिका महत्पुरण हो सकती है